परिवार करता रहा एम्बुलैंस का इंतजार, महिला ने चाय की दुकान पर दे दिया बच्चे को जन्म

punjabkesari.in Wednesday, Sep 20, 2017 - 10:18 PM (IST)

ऊना: क्षेत्र के तहत लमलेहडी में एम्बुलैंस के इंतजार में चाय की दुकान में ही शिशु को जन्म दे दिया। दरअसल बुधवार देर सायं जब एक गर्भवती महिला अस्वस्थ हुई तो इसकी सूचना 108 एम्बुलैंस को दी गई। महिला को एम्बुलैंस के इंतजार में एक दुकान तक लाया गया। गर्भवती महिला परिजनों के साथ एम्बुलैंस का इंतजार करती रही लेकिन एम्बुलैंस नहीं आई। इस दौरान महिला को दुकान में ही प्रसव पीड़ा शुरू हो गई और कुछ देर बाद उसेन शिशु को जन्म दे दिया। गांव की सामाजिक कार्यकर्ता किरण राणा ने बताया कि लम्बे इंतजार के बाद भी एम्बुलैंस लेने नहीं आई। महिला ने दुकान में ही पुत्र को जन्म दिया, जिसके बाद परिजन महिला को अस्पताल ले जाने की बजाय घर ले जाने पर मजबूर हुए। बता दें कि ऊना जिला मुख्यालय से गांव लमलेहड़ी की दूरी महज 8 किलोमीटर ही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News