Exclusive: ‘ग्रीन सिग्नल’ ने बदली कांगड़ा की सियासी हवा, बाली के लिए सुधीर की Lunch Diplomacy

punjabkesari.in Sunday, Sep 10, 2017 - 04:18 PM (IST)

धर्मशाला (जिनेश) : हाईकमान को सुक्खू के ग्रीन सिग्नल के बाद प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा के सियासी समीकरण बदलने लगे हैं। एक दूसरे के धुर विरोधी माने जाने वाले परिवहन मंत्री जीएस बाली और शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा ने बंद कमरे में करीब डेढ़ घंटे तक मंथन किया। मौका धर्मशाला में अंतर्राष्ट्रीय बस अड्डे के शिलान्यास का था और इस मौके पर सुधीर शर्मा ने बाली को खास निमंत्रण भेजा। बाली भी आए और एक साथ खाना खाया। सुधीर ने बाली के लिए मिट्ठु और अरबी की सब्जी जैसे खास कांगड़ी व्यंजन बनवाए थे। ये मुलाकात एनजीओ रूबरू के कार्यालय नरवाणा में हुई। मुलाकात के बाद दोनों नेताओं ने बंद कमरे में करीब डेढ़ घंटे तक चर्चा की। अब इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं। इस मुलाकात के बाद चर्चा का दौर शुरू हो गया है।
PunjabKesari
मुलाकात के लिए खास पोस्टर
जिस जगह पर बैठक रखी गई थी वहां पर एक खास पोस्टर बनवाया गया था। पोस्टर पर बाली और सुधीर की फोटो थी और बीच में अंग्रेजी में एक लाइन लिखी गई थी। “I Can do things you cannot, You can do things I cannot, Together we can do Great Things”. इस पोस्टर की भी खासी चर्चा है। अंग्रेजी में लिखी गई इस लाइन का मतलब है “जो चीज मैं कर सकता हूं वो तुम नहीं कर सकते, जो तुम कर सकते हो वो मैं नहीं, मिलकर हम महान काम कर सकते हैं”। तो क्या इसका मतलब ये निकाला जाए कि लंबी जंग के बाद दोनों ने अब हाथ मिला लिए हैं। अगर ऐसा है तो फिर कांगड़ा जिला की राजानीति की दिशा अब क्या होगी।
PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News