BDO ऑफिस में तैनात कर्मचारी ने खुद को ऐसे दी खौफनाक मौत, पढ़िए खबर

punjabkesari.in Saturday, Oct 07, 2017 - 06:01 PM (IST)

हरोली: विकास खंड कार्यालय हरोली में बतौर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी तैनात एक व्यक्ति ने खुद को आग के हवाले कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची हरोली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार हरोली मुख्यालय में स्थित विकास खंड कार्यालय में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी चपड़ासी वासुदेव (54) दोपहर को खाना खाने के लिए अपने घर की ओर गया। इस दौरान हरोली मुख्य बाजार से सीनियर सैकेंडरी स्कूल को जाते रास्ते पर लोगों ने उसे आग की लपटों में घिरा हुआ देखा जिस पर उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस व 108 एम्बुलैंस को दी लेकिन जब तक एम्बुलैंस मौके पर पहुंची तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे हरोली थाना के एस.एच.ओ. विश्वास वालिया ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। 
PunjabKesari
शराब के नशे में खुद पर छिड़का पैट्रोल 
बताया जा रहा है कि मृतक नालागढ़ क्षेत्र से संबंधित है और वह पिछले काफी लंबे अरसे से हरोली में ही किराए के मकान में परिवार सहित रहता था। एस.एच.ओ. ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि उक्त व्यक्ति शराब के नशे में पैट्रोल पंप से बोतल में पैट्रोल डलवाकर ले गया था और स्कूल के रास्ते में उसने अपने ऊपर पैट्रोल डालकर खुद को आग लगा ली थी। उन्होंने बताया कि जब तक लोगों ने उसे देखा तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों से भी इस बात की पुष्टि हुई है कि वह शराब का सेवन करता था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News