इस तिथि तक बिजली का बिल नहीं भरा तो कट जाएगा अापका कनैक्शन

punjabkesari.in Saturday, Feb 17, 2018 - 01:15 PM (IST)

संतोषगढ़ : हिमाचल प्रदेश विद्युत विभाग के जिन विद्युत उपभोक्ताओं ने पिछले काफी समय से बिजली के बिल जमा नहीं करवाए हैं, उन पर कानूनी कार्रवाई करने और स्थायी रूप से उनके विद्युत कनैक्शन काटने की कवायद विभाग द्वारा शुरू कर दी गई है। विद्युत विभाग के सहायक अभियंता यशविन्द्र सिंह ने बताया कि संतोषगढ़ विद्युत उपमंडल के अंतर्गत 4 विद्युत अनुभाग नंगड़ा, जनकौर, अजौली और संतोषगढ़ पड़ते हैं। इन विद्युत अनुभागों के अंतर्गत पड़ते गांवों में संतोषगढ़, छतरपुर ढाडा, रामपुर, कुठार, जनकौर, नंगड़ा, खानपुर, फतेहपुर, पेखूबेला, झुडोवाला, अजौली, सनोली, मुलूकपुर, बीनेवाल व मजारा के लगभग 11,860 विद्युत उपभोक्ताओं में से 419 उपभोक्ताओं ने पिछले काफी अरसे से बिजली के बिल के लगभग 7 लाख 62 हजार रुपए जमा नहीं करवाए हैं।

बिजली का कनैक्शन स्थायी रूप से काटने के निर्देश
सहायक अभियंता ने इन उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे 22 फरवरी तक अपने बकाया बिजली के बिल जमा करवाएं, अन्यथा विभाग द्वारा 23 फरवरी से बिना सूचना दिए उनका बिजली का कनैक्शन स्थायी रूप से काटने के निर्देश जारी कर दिए जाएंगे। यशविन्द्र सिंह ने बताया कि लाइन स्टाफ की कमी के कारण विभाग द्वारा कोई और नोटिस जारी नहीं किया जाएगा और एक बार बिजली का मीटर कट जाने पर स्टाफ की कमी के कारण उसे दोबारा लगाने में समय भी लग सकता है, इसलिए भविष्य में किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए उपभोक्ता अपना बिजली का बिल 22 फरवरी तक अवश्य जमा करवा दें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News