कांगड़ा बैंक के ATM में आया करंट, बाल-बाल बचा उपभोक्ता

punjabkesari.in Saturday, Oct 14, 2017 - 01:23 AM (IST)

संतोषगढ़: संतोषगढ़ नगर में कांगड़ा बैंक के ए.टी.एम. से करंट लगने से वार्ड नंबर-2 का निवासी अंकुश कोहली आज बड़ी दुर्घटना का शिकार होने से बाल-बाल गया। अंकुश कोहली के अनुसार जब वह ए.टी.एम. में पैसे निकालने के लिए गया और उसने अपनी प्रविष्टि को पूरा करने के लिए अंतिम कैंसल के बटन को दबाया तो उसे करंट लगा। इस पर जब वह शाखा में इसकी शिकायत करने गया तो वहां बैठे क्लैरीकल स्टाफ के कर्मचारी उसके साथ बाहर ए.टी.एम. में आए और उन्होंने बताया कि ए.टी.एम. में पहले भी करंट आता है। उसने बताया कि इसे ठीक होने तक बंद रखना चाहिए। इस पर कर्मचारी ने कोई जवाब नहीं दिया और वह भी बैंक से वापस आ गए।

ए.जी.एम. ने दिया जांच का आश्वासन
उधर, कांगड़ा बैंक के ए.जी.एम. के.सी. ठाकुर को जब इस बारे अवगत करवाया गया तो उन्होंने तुरंत शाखा में फोन करके ए.टी.एम. को चलवाकर देखा और बताया कि उस समय किसी प्रकार का कोई करंट नहीं पाया गया फिर भी उन्होंने ए.टी.एम. की पूरी तरह से जांच का आश्वासन दिया ताकि उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News