चुनाव विभाग ने सभी DC को दिए निर्देश, 15 तक पूरी करें मतगणना की तैयारियां

punjabkesari.in Wednesday, Dec 13, 2017 - 09:24 AM (IST)

शिमला: चुनाव विभाग ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को 15 दिसंबर तक मतगणना की सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य चुनाव अधिकारी पुष्पेंद्र राजपूत ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को वीडियो कान्फ्रैंसिंग के माध्मय से 23 बिंदुओं पर दी गई हिदायतों का पालन करने को कहा है। इससे पहले केंद्रीय चुनाव आयोग ने वीडियो कान्फ्रैंसिंग के जरिए चुनाव विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। हालांकि चुनाव आयोग की टीम ने मंगलवार सुबह कुल्लू और दोपहर बाद शिमला आना था लेकिन प्रदेश में खराब मौसम के चलते चुनाव आयोग का चौपर प्रदेश के लिए दिल्ली से उड़ान नहीं भर पाया। इस कारण आयोग की टीम को दौरा रद्द करना पड़ा। इसके बाद आयोग ने वीडियो कान्फ्रैंसिंग से ही अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। 


आयोग की टीम मतगणना से पहले आ सकती है हिमाचल
आने वाले दिनों में यदि मौसम साफ होता है तो आयोग की टीम मतगणना से पहले हिमाचल आ सकती है। सूबे में 18 दिसंबर को मतगणना होनी है। इसे लेकर चुनाव विभाग ने सभी डी.सी. को मतगणना कार्य में किसी भी तरह की कोताही न बरतने की हिदायत दी है। पुष्पेंद्र राजपूत ने कहा कि डाक मतपत्रों की गणना के लिए क्विक रिस्पांस कोड रीडर उपलब्ध करवाए गए हैं और सभी रिटर्निंग अधिकारियों को वी.वी. पैट की पर्चियों की गिनती तथा प्रापण के लिए भी कंटेनर की आपूर्ति की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि मतगणना केंद्रों पर मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा तथा सभी मतगणना केंद्रों पर मीडिया सैंटर स्थापित किए जाएंगे। 


प्रदेश के सभी मतगणना स्थलों पर सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाए जा रहे
मंगलवार को चुनाव विभाग ने मतगणना करने वाले अधिकारियों को ट्रेनिंग भी दी है। इन्हें सर्विस वोट की अलग होने वाली मतगणना और ई.वी.एम. में वोटों की गणना का अलग-अलग प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बता दें कि आगामी 18 दिसबर को प्रदेश के सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना की जाएगी। मतगणना का यह कार्य 48 जगह पर किया जाएगा। इसके लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। प्रदेश के सभी मतगणना स्थलों पर सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाए जा रहे हैं। चुनाव विभाग ने सभी मतगणना स्थलों की वीडियोग्राफी करने और वैब-कास्टिंग करने का फैसला लिया है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के वोटों की गिनती के लिए अलग-अलग काऊंटिंग हाल स्थापित किए जा रहे हैं। 


आयोग ने वीडियो कान्फ्रैंसिंग के माध्यम से मतगणना की तैयारियों की समीक्षा की
इस तरह 48 स्थानों पर 68 काऊंटिंग हाल में मतगणना होगी। काऊंटिंग के दौरान प्रत्याशी व उसके काऊंटिंग एजैंट के अलावा किसी अन्य को भी हाल के भीतर जाने और मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। मतगणना के वक्त स्ट्रांग रूम के बाहर केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों के अलावा प्रदेश पुलिस और होमगार्ड के जवान भी तैनात किए जाएंगे ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो। चुनाव आयोग की टीम खराब मौसम के कारण प्रदेश नहीं आ पाई। यह देखते हुए आयोग ने वीडियो कान्फ्रैंसिंग के माध्यम से मतगणना की तैयारियों की समीक्षा की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News