ATM ठगी गिरोह के आरोपियों का खुलासा, 8वीं व 10वीं पास बन गए मास्टरमाइंड

punjabkesari.in Thursday, Feb 15, 2018 - 01:15 AM (IST)

नाहन: पुलिस द्वारा दबोचे गए अंतर्राज्यीय ए.टी.एम. ठगी गिरोह के मास्टरमाइंड 4 आरोपी रिमांड के दौरान खुलासे कर रहे हैं। रिमांड के दौरान खुलासा हुआ है कि दिल्ली से दबोचे गए बिहार निवासी उक्त चारों आरोपी गया भी गए थे। अब पता लगाया जा रहा है कि वहां उन्होंने किसी वारदात को अंजाम दिया है या नहीं। हैरान करने वाली बात यह सामने आई कि अंतर्राज्यीय स्तर पर ए.टी.एम. ठगी करने वाले ये लोग कोई 8वीं तो कोई 10वीं पास है, ऐसे में इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि कैसे आरोपी इतनी कम शैक्षणिक योग्यता होने के बावजूद इतने बड़े स्तर पर ठग्गी की वारदातों को अंजाम दे रहे। इतना ही नहीं आरोपियों की यदि आयु की बात की जाए तो वह भी 20 से 30 वर्ष के करीब है। 

क्लोन मशीनों की हो रही पड़ताल
सिरमौर की ए.एस.पी. मोनिका भुटंगुरू ने बताया कि आरोपियों से बरामद की गई क्लोन मशीनें आदि बारे भी पुलिस पड़ताल कर रही है कि आरोपी उक्त मशीनों को कहां से लेकर आए थे और इसके लिए उन्होंने कहीं से ट्रेनिंग आदि तो नहीं की है। इसके अलावा पुलिस जांच कर रही है कि आरोपियों के साथ गिरोह में ओर कौन-कौन शामिल हैं। उधर, पुलिस ठगी के दौरान ए.टी.एम. के सी.सी.टी.वी. में सामने आई फुटेज में आरोपियों की शिनाख्त की गई है। गौरतलब है कि पुलिस ने करीब 2 सप्ताह पहले शहर में ए.टी.एम. बदलकर ठग्गी के मामले में दिल्ली से बिहार निवासी 4 आरोपियों को दबोचा था, जिसके बाद आरोपी पुलिस रिमांड पर चल रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News