दियारगी हादसा: 12 दिन बाद BSL नहर से निकाले शव (PICS)

punjabkesari.in Tuesday, Apr 25, 2017 - 10:59 AM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): बीएसएल नहर से मंगलवार सुबह दियारगी कार हादसे के शिकार तीन युवकों के शव निकाले गए हैं। ये तीनों शव उन युवकों के थे जो पिछली 14 अप्रैल को कार के साथ नहर में समा गए थे। बताया जाता है कि 12 दिन से इन शवों की तलाशी के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा था। मंगलवार सुबह एसएचओ लोकेंद्र नेगी की टीम ने इन शवों को बाहर निकाला। इसी बीच चौथे शव की तलाश जारी है। तीनों के शवों को सुंदरनगर अस्पताल ले जाया गया, जहां पर इन का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले किया जाएगा।
PunjabKesari

14 अप्रैल को नहर में गिरी थी कार
पुलिस के अनुसार अभी तक अभिषेक ( 19) पुत्र मोहन कुमार 37/2 न्यू बीएसएल कॉलोनी, आदित्य ( 20) पुत्र ब्रह्मापाल 25/3 न्यू बीएसएल कॉलोनी व हिमांशु (20) पुत्र जगदीश गुप्ता के शव ही मिले हैं, जबकि सोनू का शव अभी तक मिल नहीं पाया है और उसकी तलाश की जा रही है। जाहिर है कि नाचन हलके के दयारगी में 14 अप्रैल को रात करीब 11 बजे एक कार बीएसएल परियोजना की नहर में गिर गई थी। कार में पांच युवक सवार थे। इनमें से एक युवक ने तैरकर जान बचा ली थी, जबकि चार अन्य युवकों व कार का पता नहीं लग पाया था। सभी युवक बीबीएमबी कर्मियों के बच्चे थे।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News