धूमल बोले-BJP ने चाय बेचने वाले को प्रधानमंत्री, दलित को राष्ट्रपति बनाया

punjabkesari.in Saturday, Aug 05, 2017 - 11:48 PM (IST)

हमीरपुर: सुजानपुर विस क्षेत्र में दलित स्वाभिमान सम्मेलन में भाग लेने के उपरांत अनौपचारिक प्रैस वार्ता में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार भारतीय जनता पार्टी ने चाय बेचने वाले गरीब परिवार से संबंध रखने वाले नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री और दलित परिवार के रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति बनाया है। यह तभी संभव हो सका जब भारत के संविधान निर्माता डा. भीम राव अम्बेदकर ने देश के संविधान में एक गरीब व दलित को बराबर का हक दिया है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के रूप में देश को पहला ऐसा प्रधानमंत्री मिला है जिसने गरीब की गारंटी ली है। 

प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह खराब 
उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह खराब है। आए दिन रेप और मर्डर की घटनाएं आम हो गई हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार लोगों को सस्ता राशन देने के दावे कर रही है तथा 14 प्रकार की खाद्य वस्तुएं डिपुओं में देने का दावा कर रही है लेकिन प्रदेश में सस्ते राशन की दुकानों में 4 माह से लोगों को चीनी नहीं मिली है और आटा भी 6 किलोग्राम ही मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सस्ते राशन की दुकानों में 14 खाद्य वस्तुओं में से मात्र 4 खाद्य वस्तुएं मिल रही हैं और वे भी कम मिल रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News