धर्मशाला पहुंचे श्रीश्री रविशंकर

punjabkesari.in Tuesday, Jun 20, 2017 - 01:45 AM (IST)

धर्मशाला/गग्गल : आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक आध्यात्मिक गुरु पद्मविभूषण श्रीश्री रविशंकर 4 दिवसीय हिमाचल दौरे पर सोमवार शाम 5 बजे धर्मशाला पहुंचे। श्रीश्री रविशंकर के धर्मशाला आगमन को लेकर व्यापक तैयारियां की गई हैं। एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए सैंकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे थे और शाम को होटल द पैवेलियन में महासत्संग में शामिल हुए। एक घंटे के कार्यक्रम के दौरान धर्मशाला वासियों को जीवन जीने की कला के संबंध में महत्वपूर्ण बातें बताईं। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को श्रीश्री रविशंकर हमीरपुर जिला के सुजानपुर व कांगड़ा जिला के धर्मशाला में योग करवाएंगे। श्रीश्री रविशंकर सुजानपुर में होने वाले कार्यक्रम में सुबह 9 बजे और धर्मशाला पुलिस ग्राऊंड में शाम साढ़े 5 बजे आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के कार्यक्रम में योग सिखाएंगे। मीडिया को-ऑर्डीनेटर जी.एल. वर्मा ने बताया कि पुलिस ग्राऊंड धर्मशाला में 3 घंटे योगाभ्यास होगा। धर्मशाला में साढ़े 5 बजे शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में 8 से 80 साल तक के सभी वर्ग के लोग भाग ले सकते हैं। इसके लिए नि:शुल्क एंट्री रखी गई है। उन्होंने बताया कि आर्ट ऑफ  लिविंग कार्यक्रम में आने वाले लोगों के लिए मुफ्त एंट्री पास जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि श्रीश्री रविशंकर 20 जून को हमीरपुर रवाना होंगे।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News