राजधानी में बिगड़ा वाटर सप्लाई सिस्टम, लोग परेशान

punjabkesari.in Friday, Aug 11, 2017 - 09:28 AM (IST)

शिमला : पेयजल योजनाओं में गाद जमने से राजधानी में वाटर सप्लाई सिस्टम पूरी तरह से बिगड़ गया है। नगर निगम तीसरे दिन की बजाय चौथे दिन भी शहर में पानी की सप्लाई नहीं दे पा रहा है जिससे आम जनता की परेशानी बढ़ गई है। गिरि व गुम्मा में गाद के कारण अभी भी स्थिति सामान्य नहीं हो पाई है हालांकि दोनों जगह पर 2-2 पंप कार्य कर रहे हैं लेकिन पर्याप्त पंपिंग होने में अभी समय लग सकता है। शहर के कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां पर चौथे दिन भी पानी नहीं मिला है जबकि निगम प्रशासन शहर में चौथे दिन पानी की आपूर्ति करने का दावा कर रहा है। गिरि व गुम्मा से पर्याप्त पानी की लिफ्टिंग न होने से शहर को पानी नहीं मिल रहा है जिससे शिमला में पेयजल संकट गहरा गया है, वहीं कोटी-बरांडी की राइजिंग मेन लीकेज के कारण बंद पड़ी है। राइजिंग मेन में आए दिन लीकेज की समस्या रहती ही है लेकिन अब यह योजना भी बंद पड़ी हुई है। प्रशासन द्वारा गिरि व गुम्मा में गाद जमने के कारण वाटर शैड्यूल सिस्टम में बदलाव किया है। निगम अब तीसरे की बजाय चौथे दिन पानी की उपलब्धता को देखते हुए पानी की सप्लाई कर रहा है लेकिन हालात इतने बदतर हो गए हैं कि अब चौथे व 5वें दिन भी लोगों के घरों में पानी नहीं आ रहा हैं।

30 एम.एल.डी.मिला पानी
वहीं वीरवार को नगर निगम को सभी योजनाओं से करीबन 30 एम.एल.डी. पानी मिला है जिसे निगम ने वैकल्पिक शैड्यूल के तहत क्षेत्रों में बांट दिया है। निगम ने वाटर सप्लाई सिस्टम में बदलाव किया है तथा लोगों को तीसरे की बजाय चौथे दिन सप्लाई करने का दावा निगम कर रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News