फोन पर दे डाली ATM व आधार नंबर की जानकारी, खाते से निकले 77 हजार

punjabkesari.in Saturday, Sep 09, 2017 - 11:36 PM (IST)

मानपुरा: औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत किशनपुरा में शातिरों ने धोखे से एक व्यक्ति का ए.टी.एम. कार्ड नम्बर व आधार नम्बर लेकर उसके खाते से 77 हजार रुपए साफ कर दिए। किशपुरा निवासी मेघ राज ने बताया कि 5 सितम्बर को एक शातिर का फोन आया कि मैं स्टेट बैंक के मुम्बई हैड ऑफिस से बोल रहा हूं। आपका ए.टी.एम. कार्ड बंद होने वाला है। ए.टी.एम. कार्ड जारी रखने के लिए उसने आधार कार्ड नम्बर व ए.टी.एम. कार्ड के पहले 3 डिजिट बताने की बात कही। जब उसने उक्त व्यक्ति को नम्बर बताए तो उसी दिन उसे 7 बार पैसे कटने के मैसेज आए। इस पर उसने उक्त व्यक्ति से पूछा कि उसके खाते में पैसे कटने का मैसेज आ रहे हैं तो उक्त व्यक्ति ने जवाब दिया कि ए.टी.एम. कार्ड रिपेयर हो रहा है व सारे जाली मैसेज हैं। 

6 सितम्बर को 6 बार की शॉपिंग 
उसके बाद उक्त व्यक्ति ने 6 सितम्बर को फिर 6 बार शॉपिंग की। जब उसने उक्त व्यक्ति को फोन किया तो उसने फोन बंद कर लिया। इस पर उसने यह सूचना बैंक को दी तो उन्होंने कहा कि हमारे हैड ऑफिस से किसी को भी फोन नहीं किया गया है। यह पैसा किसी शातिर ने धोखे से उड़ाया है व इसकी शिकायत पुलिस को दें। जब वह पुलिस स्टेशन गया तो वहां उसे कहा कि यह मामला साइबर क्राइम का है इसकी शिकायत चंडीगढ़ में दर्ज होगी। उक्त व्यक्ति का कहना है कि जिस व्यक्ति ने खाते से पैसे निकाले हैं उसने जहां से शॉपिंग की उसका पता होने के  बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News