नौकर का कारनामा, मालिक को किचन में बंद कर दिया वारदात को अंजाम

punjabkesari.in Friday, Oct 20, 2017 - 09:00 PM (IST)

ऊना: स्थानीय पुराना होशियारपुर रोड पर दुकान मालिक को किचन में बंद करके नौकर नकदी और सामान पर हाथ साफ कर गया। घटना का पता उस समय चला, जब दुकान मालिक नाश्ता बनाकर बाहर निकलने लगा तो बाहर से कुंडी बंद पाई। बाद में किसी के सहारे उसने कुंडी खुलवाई और नीचे दुकान और कमरे में जाकर देखा तो सारा सामान गायब था। दुकानदार को लगभग सवा लाख रुपए की चपत लगी है। दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

दुकान से ये सब उड़ा ले गया नौकर 
पुलिस के पास शिकायत देते हुए ओम प्रकाश ने बताया कि वह पुराना होशियारपुर रोड पर स्टील फिक्सिंग का कार्य करता है और दुकान के ऊपर ही किचन है। दुकान में काम करने के लिए उसने कुछ दिन पहले ही एक प्रवासी युवक को रखा था जोकि उसके साथ ही रहने लगा था। सुबह तड़के वह स्वयं नहा-धोकर नाश्ता बनाने में लग गया। इस दौरान नौकर ने बाहर से कुंडी लगा दी और 60 हजार रुपए, एक स्टील वैल्डिंग मशीन, 2 ग्राइंडर व एक ड्रिल मशीन चुराकर भाग गया। एस.पी. संजीव गांधी ने बताया कि शिकायत आई है और पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News