संगीत से मिटेगा दीपिका के जीवन का अंधेरा, कोलकाता में बिखेरेगी आवाज का जादू

punjabkesari.in Wednesday, Oct 18, 2017 - 03:44 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): सुंदरनगर के विशेष योग्यता वाले बच्चों के स्कूल (कन्या) की दृष्टिबाधित छात्रा दीपिका का संगीत में चयन हुआ है। दीपिका को नजरों से बेशक अंधेरा मिला लेकिन उसकी आवाज ने उसे एक नई रोशनी दे दी है। शिमला के गेयटी थियेटर में कोलकाता के संस्थान द्वारा विशेष योग्यता वाले बच्चों के लिए विशेष ऑडीशन आयोजित किया गया है, जिसमें सुंदरनगर के हरिपुर स्थित विशेष योग्यता वाले लड़कियों के स्कूल से दीपिका सहित 4 छात्राएं शिमला में ऑडीशन में शामिल हुईं, जिसमें 8वीं कक्षा की दृष्टिबाधित छात्रा दीपिका ने बेहतर प्रदर्शन कर पहला स्थान हासिल किया है। दीपिका को संस्थान की ओर से एक साल तक कोलकाता में नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। दीपिका के चयन से उसके स्कूल और परिवार में खुशी की लहर है। 
PunjabKesari
राष्ट्रीय खेलकूद में भी स्कूल की छात्राएं लाईं मैडल 
दिल्ली में इंडियन ब्लाइंड स्पोटर््स एसोसिएशन की हाल ही में हुई विशेष योग्यता वाले बच्चों की राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में इस स्कूल की छात्राओं ने भाग लिया है, जिसमें 400 मीटर दौड़ स्पर्धा में स्कूल दिव्यांग छात्रा अंजलि ने सिल्वर मैडल और डिस्कस थ्रो स्पर्धा में दिव्यांग शालीनी ने ब्राऊंज मैडल प्राप्त कर स्कूल और परिवार का नाम रोशन किया है। प्रधानाचार्य कृष्ण शर्मा की अध्यक्षता में स्कूल में शिक्षक वर्ग द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें दीपिका, अंजलि और शालीनी को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News