शिमला ग्रामीण से विक्रमादित्य सिंह ने 4850 वोटों से की जीत हासिल

punjabkesari.in Monday, Dec 18, 2017 - 07:12 PM (IST)

शिमला: शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से सीएम वीरभद्र के बेटे कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने 4850 वोटों से जीत हासिल की है। उन्होंने भाजपा के प्रमोद शर्मा को हराया। इस सीट पर सीएम वीरभद्र स‌िंह की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी, लेकिन नतीजा कांग्रेस के पक्ष में आने से राहत मिली है। 2012 में इस सीट के लिए करीब 67670 मतदाता थे। इस सीट के लिए 8 उम्मदीवारों ने नामांकन पत्र भरा था जिनमें से 1 उम्मीदवार नामांकन पत्र वापिस ले लिया था और 7 उम्मीदवारों इस ने सीट को लेकर किस्मत आजमाई थी। साल 2012 में पुनर्सीमांकन के बाद शिमला ग्रामीण का गठन किया था। 2012 से पहले इस सीट का नाम कुमारसेन था। 2012 में रोहड़ू सीट आरक्षित होने के बाद वीरभद्र सिंह ने शिमला ग्रामीण सीट से चुनाव लड़ा।
PunjabKesari

अाए देखते हैं विधानसभा क्षेत्र के 2007 के नतीजे
PunjabKesari
 

अाए देखते हैं विधानसभा क्षेत्र के 2003 के नतीजे
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News