क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी, मंडी में मिलेगा टैस्ट मैच का टिकट

punjabkesari.in Thursday, Mar 23, 2017 - 10:31 AM (IST)

मंडी (नीरज शर्मा): हिमाचल में क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी है। अब उन्हें टिकट के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। दरअसल मंडी जिले में पहली बार एचपीसीए का टिकट काउंटर खुला है। धर्मशाला में 25 मार्च से होने जा रहे भारत-ऑस्ट्रेलिया टैस्ट मैच की टिकटें इस काउंटर में उपलब्ध करवाई गई हैं। यह पहला मौका है जब लोगों को मंडी में ही क्रिकेट मैच की टिकटें उपलब्ध हो रही हैं। टिकट काउंटर मंडी शहर के मोती बाजार स्थित रत्तन सिंह सर्राफ एंड संज के पास खोला गया है। इससे पहले लोगों को टिकट खरीदने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना पड़ता था या फिर धर्मशाला में स्टेडियम के बाहर लंबी-लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ता था।


इस सुविधा का लाभ उठाकर देखने जा सकते हैं मैच
एचपीसीए ने मंडी में सोच संस्था के सहयोग से टिकट काउंटर की शुरूआत की है। इस बारे में जानकारी देते हुए सोच संस्था के संयोजक राजा सिंह मल्होत्रा ने बताया कि उनके पास 200 रुपए से लेकर 1500 रुपए की कीमत वाली सभी टिकटें आ चुकी हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी खेल प्रेमियों की सहुलियत को देखते हुए यहां टिकटें उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वह इस सुविधा का लाभ उठाकर धर्मशाला में क्रिकेट मैच देखने के लिए जा सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News