विवादों में प्राचीन भूतनाथ मंदिर के महंत, जानिए क्या है वजह

punjabkesari.in Saturday, Mar 18, 2017 - 10:45 AM (IST)

मंडी (नीरज शर्मा): मंडी जिले के प्राचीन बाबा भूतनाथ मंदिर में रह रहे जूना अखाड़े के महंत देवानंद सरस्वती दूसरे महंत और स्थानीय लोगों की आंखों में खटक गए हैं। मंदिर के दूसरे महंत और स्थानीय लोगों ने प्रशासन के पास महंत देवानंद के गलत आचरण की शिकायतें की थी, जिसके बाद प्रशासन ने महंत को मंदिर से निकालने का निर्णय ले लिया। बताया जाता है कि महंत बीते कुछ समय से मंदिर में रह रहे हैं लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि महंत का आचरण सही नहीं है। लोगों की इसी शिकायत पर कार्रवाही करते हुए शुक्रवार देर शाम को नायब तहसीलदार जीएस कटारिया पुलिस बल के साथ मंदिर पहुंचे और महंत को बाहर निकालने का प्रयास किया।


महंत ने अपने ऊपर लगाए सभी आरोपों का किया खंडन
कटारिया ने बताया कि यह कार्रवाई एसडीएम सदर के आदेशों पर की जा रही थी लेकिन अंधेरा हो जाने के कारण इस कार्रवाई को कल तक रोक लिया गया है। वहीं महंत देवानंद सरस्वती ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि उनके खिलाफ षडयंत्र के तहत कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर राज्य सरकार प्रदेश में साधुओं को नहीं रखना चाहती तो यह सरकार का अधिकार है। महंत ने अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों का खंडन किया है। उल्लेखनीय है कि बाबा भूतनाथ मंदिर के पूर्व महंत की कुछ समय पहले मौत हो गई है जिसके बाद मंदिर में इस पद को ग्रहण करने के लिए प्रदेश के बाहर से दो अन्य महंत यहां आए हुए हैं। मंदिर में महंत की ताजपोशी का मामला न्यायलय में भी विचाराधीन है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News