पवित्र कुरान से बेअदबी मामला : पांवटा साहिब की 50 मस्जिदों पर होगा पुलिस का पहरा

punjabkesari.in Tuesday, Dec 05, 2017 - 10:18 PM (IST)

पांवटा साहिब: माजरा क्षेत्र में स्थित मेलिया मस्जिद में पवित्र कुरान की 40 प्रतियों को शरारती तत्वों द्वारा आग लगा देने के मामले से क्षेत्र में दूसरे दिन भी काफी तनाव है। मामले में पुलिस अधीक्षक सिरमौर रोहित मालपानी ने डी.एस.पी. प्रमोद चौहान व एस.एच.ओ. माजरा के नेतृत्व में एस.आई.टी. गठित कर दी है ताकि जल्द से जल्द आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हों। इतना ही नहीं इसके लिए पुलिस के खुफिया तंत्र एस.आई.यू. को भी इस काम पर लगा दिया गया है। इसके अलावा अब क्षेत्र की संबंधित 50 मस्जिदों में पुलिस जवान तैनात होंगे।

विशेष समुदाय से शांति बनाए रखने की अपील 
पुलिस अधीक्षक सिरमौर ने बताया कि पांवटा साहिब की 50 मस्जिदों को सुरक्षा प्रदान की, जहां पर रात को सिपाही तैनात रहेंगे। उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एस.आई.टी. गठित की है जिसे जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम सौंपा गया है। उन्होंने आक्रोशित विशेष समुदाय से क्षेत्र में शांति बनाए रखने की अपील की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News