बिजली बिलों को लेकर उपभोक्ताअों पर गिरी गाज

punjabkesari.in Tuesday, Mar 13, 2018 - 02:12 PM (IST)

अम्ब : बिजली महकमे ने बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने समय पर बिजली का बिल न चुकाने वाले उपभोक्ताओं पर शिकंजा कसते हुए सोमवार को अम्ब बाजार में 100 से ज्यादा बिजली के कनैक्शन काट दिए हैं। बार-बार नोटिस दिए जाने के बावजूद बिजली बिल जमा न करवाने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ विभाग ने कड़ा नोटिस लिया है। 

यह ग्राफ हर महीने बढ़ता ही जा रहा 
विभागीय सूत्रों के मुताबिक विभाग ने बिजली का बिल जमा न करवाने वाले अम्ब क्षेत्र के करीब 300 उपभोक्ताओं की सूची तैयार की है जोकि पिछले महीनों से लगातार बिजली बिल आने के बावजूद बिजली बिल जमा नहीं करवा रहे थे। बताया जा रहा है कि वर्तमान में अम्ब बाजार व इसके आसपास पड़ते क्षेत्र में लगे हुए उक्त विद्युत कनैक्शनों के तहत बिजली के बिल जमा न करवाने वाले उपभोक्ताओं से विभाग की करीब 10 लाख लेनदारी बकाया है और यह ग्राफ हर महीने बढ़ता ही जा रहा है। यहां तक कि इनमें कुछ सरकारी संस्थान भी शामिल हैं। सोमवार को विभाग की कार्रवाई के दौरान एक तरफ विद्युत उपभोक्ताओं में हड़कम्प मच गया, वहीं विभाग की रेंज में आए हुए एक सरकारी संस्थान ने समय न गंवाए तुरंत बिजली का बिल जमा करवा दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News