शिमला में नकली नोटों की खेप बरामद, पंजाब के 2 शातिर गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, May 19, 2017 - 08:50 PM (IST)

शोघी: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पुलिस ने पंजाब के 2 शातिरों से नकली नोटों की खेप बरामद की है। पुलिस यह खेप शोघी पुलिस चैक पोस्ट पर चैकिंग के दौरान बरामद की है। पुलिस ने उक्त शातिरों से करीब 1.40 लाख रुपए के नकली नोट बरामद किए है। जानकारी के अनुसार पंजाब के फिरोजपुर के रहने वाले 2 व्यक्तियों के सामान की जब चैकिंग की गई तो पुलिस टीम को उनके सामान में से करीब 2-2 हजार रुपए के 70 नकली नोट मिले। जानकारी मिलते ही ए.एस.पी. ने शोघी पहुंच कर मौके का जायजा लिया और ए.एस.आई. प्रताप सिंह ने आई.ओ. को तुरंत आगामी कार्रवाई के आदेश दिए। 

ऐसे पकड़े गए दोनों आरोपी
चैक पोस्ट के समीप एक ढाबे पर खाना खाने के बाद जब उक्त व्यक्तियों ने ढाबे के मालिक ओम प्रकाश को 2,000 रुपए का नकली नोट दिया तो उसको शक हुआ, जिस पर वह तुरंत चैक पोस्ट पहुंचा। जब दोनों के सामान की चैकिंग की गई तो ये नकली नोट बरामद हुए। ए.एस.पी. हरजीत सैन ने बताया कि शोघी में चैकिंग के दौरान पंजाब के फिरोजपुर के 2 व्यक्तियों दौलत राम व हरनेक सिंह के पास से 1.40 लाख रुपए के नकली नोट बरामद किए हैं। उक्त शातिरों के तार अंतर्राष्ट्रीय गिरोह से जुड़े हुए लगते हैं। छानबीन जारी है, जल्दी ही कुछ नए खुलासे भी हो सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News