टिकटों के बंटवारे पर वीरभद्र का बड़ा बयान, मंगलवार को जारी होगी कांग्रेस की लिस्ट

punjabkesari.in Monday, Oct 16, 2017 - 08:14 PM (IST)

दिल्ली। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने बताया कि कांग्रेस पार्टी मंगलवार को अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर देगी। दिल्ली में सीएम ने एक प्रैस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कुछ मौजूदा विधायक खुद ही रिटायर होना चाहते हैं ऐसे में चुनिंदा विधायकों को छोड़कर बाकी सभी को पार्टी दोबारा मैदान में उतारेगी। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू को हटाने के सवाल पर वीरभद्र सिंह ने कहा कि वो अब अतीत की बात है। अब पार्टी एकजुट है और चुनाव के लिए तैयार है। कुछ कांग्रेसी नेताओं के बीजेपी में जाने की अटकलों पर पूछे गए सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं एक-दो नेताओं के बारे में नहीं कह सकता, मगर बाकी बीजेपी के संपर्क में कोई नहीं है। कुछ बिना जनाधार वाले नेता अपने सुखद भविष्य के लिए ऐसा कर सकते हैं।

 

एचपीसीए पर कार्रवाई के बदले बनाए केस
आय से ज्यादा संपत्ति के मामले पर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि मैं कोई करोड़पति नहीं हूं, बल्कि मध्यम वर्ग से संबंध रखता हूं। उन्होंने कहा कि एचपीसीए की गैर कानूनी गतिविधियों पर कार्रवाई के बदले मेरे पीछे केंद्रीय जांच एजेंसियों को लगाया गया। जब मैं अपनी बेटी का कन्यादान करने जा रहा था तो सीबीआई मेरे दरवाजे पर थी। मैंने उन्हें कहा आईए, ये रही चाबियां, आप जिस भी कमरे की तलाशी लेना चाहते हैं जरूर लें, लेकिन हमें डिस्टर्ब न करें। सीएम ने आरोप लगाया कि एचपीसीए के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और प्रेम कुमार धूमल को केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली का संरक्षण प्राप्त है। ऐसे में जांच एजेंसियों को राजनीति प्रतिद्वदियों को कुचलने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। केंद्र सरकार को ये सब शोभा नहीं देता।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News