कांग्रेस को घेरने के लिए ऊना में बनी रणनीति, पांडे ने दिए टिप्स

punjabkesari.in Sunday, Jul 23, 2017 - 02:21 PM (IST)

ऊना: हिमाचल सरकार को घेरने में कोई कसर न रह जाए, इसके लिए बीजेपी ने पूरी तरह से तैयारी शुरू कर दी है। रविवार को ऊना में बीजेपी प्रदेश प्रभारी मंगल पांडे कार्यकर्ताओं को टिप्स देने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सभी मोर्चों और प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों से अलग-अलग बैठकें की। उन्होंने इस दौरान बताया कि कांग्रेस सरकार को कैसे घेरना है, कौन सी रणनीति के तहत हमला करना है और सरकार की नाकामियों को किस तरह आम जनता तक पहुंचाना है, इसके बारे में सब जानकारी दी। बैठक में विधानसभा चुनावों के लिए विशेष टिप्स भी दिए।


संगठन के आगामी कार्यक्रमों और आंदोलनों की दी जानकारी
उल्लेखनीय है कि पांडे ने ऊना में जिला बीजेपी की बैठक ली। बैठकों का यह सिलसिला सुबह 10:30 बजे से शुरू हुआ। इस बैठक में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती, महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष इंदु गोस्वामी और विधायक वीरेंद्र कंवर सहित जिला के सभी पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। वहीं, पदाधिकारियों को संगठन के आगामी कार्यक्रमों और आंदोलनों की जानकारी दी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News