कांग्रेस ने चुनावी कसरत की तेज, टिकट आवंटन पर बनाई 3 सदस्यीय कमेटी

punjabkesari.in Friday, Oct 13, 2017 - 01:31 PM (IST)

नई दिल्ली/शिमला: हिमाचल में विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस ने चुनावी कसरत तेज कर दी है। कांग्रेस ने टिकटों के आंवटन को लेकर अपनी कमर कस ली है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने तीन सदस्यीय स्क्रीनिंग कमेटी को स्वीकृति दे दी है। बताया जाता है कि यह कमेटी हिमाचल में टिकटों के आवंटन काम देखेगी। वहीं इस तीन सदस्यीय स्क्रीनिंग कमेटी की कमान पूर्व सांसद जितेंद्र सिंह को सौंपी हैं। इसके अलावा इस कमेटी में विधायक विजय इंद्र सिंगला और सांसद गौरव गगोई को भी चुना गया है। दरअसल इस कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह होंगे जबकि बाकी दो सदस्य होंगे। कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने बताया कि यह कमेटी सोनिया गांधी ने बनाई है। 


उल्लेखनीय है कि हिमाचल में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। हिमाचल में 9 नवंबर को मतदान होगा और इसके नतीजे 18 दिसंबर को आएंगे। उम्मीदवार 16 से 23 अक्तूबर तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं। 26 अक्टूबर तक नामांकन वापस लिए जा सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News