कांग्रेस के गढ़ में गरजे धूमल-अनुराग, अग्निहोत्री ने दिया जवाब

punjabkesari.in Sunday, Mar 19, 2017 - 10:44 AM (IST)

ऊना (अमित शर्मा): हिमाचल में सत्तासीन कांग्रेस सरकार के खिलाफ शुरू किया बीजेपी का माफिया राज हटाओ हिमाचल प्रदेश बचाओ अभियान कांग्रेस के गढ़ हरोली विधानसभा क्षेत्र में पहुंचा। इस दौरान बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस सरकार और स्थानीय विधायक व उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री पर जमकर जुबानी हमले किए। हरोली में आयोजित जनसभा में सांसद अनुराग ठाकुर और पूर्व सीएम धूमल ने हरोली में विकास को लेकर स्थानीय विधायक पर जनता को गुमराह करने और नशे को बढ़ावा देने के आरोप लगाए। 


अग्निहोत्री ने बीजेपी की हरोली रैली पर ली चुटकी
उधर हरोली विधानसभा हल्के के गांव घालूवाल में कांग्रेस ने भी युवा सम्मेलन का आयोजन किया। जिसमें उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बीजेपी की हरोली रैली पर चुटकी ली। उन्होंने कहा कि यहां कांग्रेस विकास कार्यक्रम कर रही है जबकि हरोली में बीजेपी विलाप कार्यक्रम कर रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी विकास को पचा नहीं पा रही है इसलिए क्षेत्र को बदनाम कर रही है। प्रदेश में अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसको देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो गई हैं और एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News