Exclusive: कांग्रेस में हो गया फैसला, वीरभद्र अर्की से लड़ेंगे चुनाव, शाम तक आएगी पूरी लिस्ट

punjabkesari.in Wednesday, Oct 18, 2017 - 03:42 PM (IST)

दिल्ली: कांग्रेस ने टिकटों के बंटवारे का मसला सुलझा लिया है। दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि वो अर्की से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने बताया कि अर्की एक ऐसी सीट है जो कांग्रेस हार रही है इसलिए हाईकमान ने मुझे वहां भेजने का फैसला किया है। साथ ही सीएम ने साफ किया कि सारी सीटों पर फैसला हो गया है और कोई भी सीट पेंडिंग नहीं है। वीरभद्र ने ये भी कहा कि कांग्रेस में टिकटों के बंटवारे पर कोई विरोध नहीं है। पहले मुख्यमंत्री ने ठियोग से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया था लेकिन अब ये फैसला बदल दिया गया है। 


सुक्खू के चुनाव लड़ने पर सस्पेंस
बैठक के बाद कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सभी सीटों पर उम्मीदवार तय हो गए हैं। लिस्ट शाम तक जारी कर दी जाएगी। उनके चुनाव लड़ने पर पूछे गए सवाल पर सुक्खू ने कहा कि मैं हर जगह से चुनाव लड़ने को तैयार हूं। सुक्खू के इस बयान के बाद सस्पेंस खड़ा हो गया है। राजनीतिक हल्कों में चर्चा है कि वो चुनाव नहीं लड़ेंगे। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के इस बयान से कयास लगाए जा रहे हैं कि वो चुनाव नहीं लड़ेंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News