बद से बदतर हो रही पांवटा साहिब के बस स्टैंड की हालत

punjabkesari.in Tuesday, Feb 13, 2018 - 03:07 PM (IST)

पांवटा साहिब (प्रेम चंद): पांवटा साहिब के बस स्टैंड की हालत बद से बदतर हो रही है आपको बता दें पाँवटा साहिब में दिन भर में कई  राज्यो की बसें पहुचती है साथ हि इन बसों मे हजारों लोग इस बस स्टैंड पर आते हैं। मगर बस स्टैंड की हालत देखकर हर किसी के मन में बनी हिमाचल की  स्वच्छ व सुन्दर  छवि एक दम बिखर जाती है। बस स्टैंड में जगह-जगह पर गड्ढे पड़े हुए हैं और बरसात का पानी इन गड्ढों में खड़ा हो जाता है। इसके साथ ही बस स्टैंड पर मिट्टी के कारण कीचड़ व गारे से लोगों को परेशान होना पड रहा है।
 

बस स्टैंड के चारों ओर कीचड़ ही कीचड़
पूर्व सरकार के परिवहन  मंत्री जीएस बाली भी इस बस स्टैंड का दौरा कर चुके हैं और इस बस स्टैंड को पूरी तरह से नया बनाने का वादा भी कर गए थे। मगर अभी तक इस बस स्टैंड की काया नहीं पलटी। बस स्टैंड के चारों ओर कीचड़ ही कीचड़ है। जिस कारण यहां आने वाले यात्री परेशान हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि सरकार को जल्द से जल्द इस बस स्टैंड की दशा सुधारने चाहिए। वहीं इस बारे में परिवहन विभाग के कर्मचारी कुछ भी बोलने से बचते रहे मगर परेशान यात्री इसके सुधार की मांग कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News