अनिल शर्मा के कांग्रेस छोड़ने पर CM वीरभद्र का बड़ा बयान, बाली पर भी की टिप्पणी

punjabkesari.in Sunday, Oct 15, 2017 - 02:03 PM (IST)

शिमला (विकास): अनिल शर्मा के भाजपा में जाने पर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने पहली प्रतिक्रिया दी है। सीएम ने ओक ओवर के बाहर पत्रकारों से कहा कि अनिल शर्मा एक जूनियर लीडर हैं, उनका बीजेपी में शामिल होना कांग्रेस के लिए कोई झटका नहीं है। कांग्रेस छोड़कर कोई भी जाए या आए इससे फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा कि पंडित सुखराम परिवार पहले भी कांग्रेस से अलग होकर अपनी पार्टी बना चुका है। परिवहन मंत्री जीएस बाली के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर भी वीरभद्र सिंह ने टिप्पणी की। वीरभद्र ने कहा कि बाली के केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के साथ पहले से ही अच्छे संबंध हैं। वो भी जाना चाहते हैं तो जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि बाली पहले भी कई बार बीजेपी में जाने की बात कह चुके हैं।

 

एक दो दिन में टिकटों का बंटवारा
मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस एक या दो दिन में अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर देगी। उन्होंने कांग्रेस की जीत का दावा किया और कहा कि चुनाव में पार्टी में कम से कम 45 सीटें जीतेगी। सोमवार को दिल्ली में राज्य चुनाव समिति की बैठक है। मुख्यमंत्री दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे और रात 9 बजे तक दिल्ली पहुंचेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News