CM वीरभद्र बोले-जीवन में कुछ पाने के लिए करना पड़ता है संघर्ष

punjabkesari.in Saturday, Jun 24, 2017 - 12:10 AM (IST)

शिमला: शुक्रवार को अपने 84वें जन्मदिन पर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि अपने 55 साल के राजनीतिक सफर में उन्होंने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। उन्होंने कहा कि जीवन में कुछ पाने के लिए संघर्ष करना पड़ता है और संघर्ष करके जो कुछ प्राप्त चीज का अपना ही आनंद होता है। उन्होंने कहा कि जनता से जो प्यार व आशीर्वाद उनको मिला है, उससे उनको जीवन में आगे बढऩे की प्रेरणा मिली। उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी भी द्वेष की राजनीति नहीं की है। वे राजनीतिक विरोधियों की परवाह नहीं करते और सकारात्मक राजनीति में विश्वास रखते हैं। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ जो मामले चल रहे हैं, उससे वह पाक साफ होकर निकलेंगे। उनकी न्यायिक प्रक्रिया में पूरी आस्था और विश्वास है।  

PunjabKesari

राजनीति से रिटायर होने पर लिखूंगा किताब
उन्होंने ने कहा कि सक्रिय राजनीति से रिटायर होने के बाद वे एक किताब लिखेंगे। सियासत में रहते हुए वे किसी का दिल नहीं दुखाना चाहते और रिटायर होने पर जीवन के खट्टे-मीठे अनुभवों को पुस्तक में संकलित करना चाहते हैं। इस मौके पर उन्होंने परिवार के सदस्यों के साथ नाटी भी डाली। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News