सोनिया के दरबार में CM वीरभद्र, 30 मिनट तक चला चर्चा का दौर

punjabkesari.in Friday, Apr 21, 2017 - 08:35 PM (IST)

शिमला (विकास शर्मा): ईडी से 9 घंटे की पूछताछ के बाद मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह दिल्ली में 10 जनपद पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष के साथ हुई मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच साढ़े पांच से 6 बजे तक चर्चा का दौर चला। करीब 30 मिनट की इस मुलाकात में मुख्यमंत्री ने हिमाचल प्रदेश के मौजूदा हालात व उनके ऊपर चल रहे आय से ज्यादा संपत्ति के मामलों जैसे कई मुद्दों से कांग्रेस अध्यक्ष को अवगत करवाया। दोनों नेताओं के बीच ये मुलाकात इसलिए भी अहम मानी जा रही है क्योंकि वीरभद्र सिंह पर जांच एजैंसियों का शिकंजा कसता जा रहा है। वीरवार को ही ईडी ने मुख्यमंत्री से 9 घंटे से ज्यादा पूछताछ की थी और 70 से ज्यादा सवाल पूछे गए।

अभी 2 दिन और रुकेंगे दिल्ली
मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह अभी दो दिन और दिल्ली में ही रुकेंगे। वह इस मामले में जहां अपने वकीलों से चर्चा करेंगे, वहीं दिल्ली की पटियाला हाऊस कोर्ट में 24 अप्रैल इस केस की सुनवाई भी है। सीबीआई ने वीरभद्र सिंह समेत कुल 9 लोगों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। सीबीआई ने कोर्ट में 500 पेजों की चार्जशीट दाखिल की है जिसमें उन पर आय से ज्यादा संपत्ति का आरोप लगाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News