CM ने किया ऐलान, अनुबंध अवधि में तबदील होगा नर्सों का RKS कार्यकाल

punjabkesari.in Saturday, May 20, 2017 - 08:41 AM (IST)

शिमला: स्वास्थ्य क्षेत्र में नर्सों द्वारा रोगी कल्याण समिति में दी गई सेवा अवधि को अनुबंध सेवा का कार्यकाल माना जाएगा, जिससे इस पूरे वर्ग को लाभ होगा। यह बात मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने आई.जी.एम.सी. में अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग सप्ताह के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य संस्थानों की सफलता में नर्सों की अहम भूमिका है तथा उनके परिश्रम और लगन से जहां मरीजों को उचित देखभाल मिलती है, वहीं संस्थान की विश्वसनीयता भी बढ़ती है। 

राज्य सरकार सर्वोत्तम स्वास्थ्य सेवाओं के लिए कृतसंकल्प
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के लोगों को निचले स्तर तक सर्वोत्तम स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए कृतसंकल्प है तथा सरकार का प्रयास है कि शहरी क्षेत्र में जिस तरह की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हैं, उसी तर्ज पर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाई जाएं। स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि आर.के.एस. की सेवा अवधि को अनुबंध सेवा में परिवर्तित करने का मामला स्वीकृति के लिए शीघ्र ही कैबिनेट में प्रस्तुत किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News