Watch Video: CM जयराम ने अपने जन्मदिन पर बदली ये परंपरा, जनता से की अपील

punjabkesari.in Saturday, Jan 06, 2018 - 10:51 PM (IST)

शिमला: हिमाचल के युवा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि आदर का भाव दिल में काफी है। उन्होंने कहा कि कई बार उन्हें बुरा लगता है कि उनकी उम्र से बड़े लोग उनके पैर छूने की कोशिश करते हैं। वह लोगों को मना करने की भी कोशिश करते हैं, इसके बावजूद लोग नहीं रुकते। यह बात मुख्यमंत्री ने उनके 53वें जन्मदिन के अवसर पर रिज मैदान पर भाजयुमो द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर के दौरान उस समय कही जब कुछ लोगों ने उनके पैर छूने का प्रयास किया। उन्होंने प्रदेश की जनता से पैर छूने की परंपरा को खत्म करने की अपील की।

गुलदस्ते की जगह एक फूल भी दे सकते हैं लोग 
मुख्यमंत्री रक्तदान शिविर में बतौर मुख्यातिथि हिस्सा लेने पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने लोगों का अभिनंदन तो स्वीकार किया लेकिन फूलों के बड़े-बड़े गुलदस्ते देने पर अपील की कि लोग इन गुलदस्तों की बजाय मात्र एक फूल भी दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि लोग बड़े स्तर पर पैसा खर्च कर गुलदस्ता भेंट करते हैं लेकिन यह कुछ पल के लिए होता है। इससे पैसा बर्बाद होता है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News