कमरूनाग की पूजा करते भावुक हुए CM जयराम, देवता से किया ये वायदा

punjabkesari.in Friday, Feb 16, 2018 - 08:23 PM (IST)

मंडी: अंतर्राष्ट्रीय मंडी शिवरात्रि महोत्सव के दूसरे दिन टारना मंदिर में विराजमान जिला के आराध्य देव कमरूनाग की पूजा करते मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भावुक हो गए। उन्होंने शिवरात्रि के दौरान माता श्यामाकाली टारना मंदिर के पीछे पूरे 7 दिन विराजने वाले अपने क्षेत्र के मेहमान देवता कमरूनाग की पूजा की और वायदा किया कि वे जल्द कमरूनाग के मूल स्थान आकर पूजा करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बेहद भावुक होते हुए कहा कि कभी बचपन में गया हूं कमरूनाग लेकिन अब जल्द मूल स्थान जाऊंगा। देवता के प्रमुख गूर ने उन्हें चावल के दाने देकर आशीर्वाद दिया कि मेरे साथ किया वायदा जरूर पूरा करना, आपकी मनोकामना पूर्ण हो जाएगी। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने टारना माता की भी पूजा की।
PunjabKesari
विभिन्न विकास योजनाओं के किए शिलान्यास व उद्घाटन
इसके बाद मुख्यमंत्री ने मंडी में विभिन्न विकास योजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन किए। सी.एम. ने स्कूल बाजार स्थित हथकरघा एवं हस्तशिल्प निगम के बिक्री केंद्र हिमाचल इम्पोरियम का उद्घाटन किया व 96 लाख रुपए की लागत से खल्यार में निर्मित होने वाले कोष विभाग के आवासीय परिसर की आधारशिला भी रखी। इस अवसर पर बहुद्देश्यीय परियोजनाएं ऊर्जा एवं गैर-पारंपरिक ऊर्जा स्रोत मंत्री अनिल शर्मा, सांसद रामस्वरूप शर्मा, विधायक विनोद कुमार, राकेश जम्वाल व जवाहर ठाकुर, डी.सी. ऋग्वेद ठाकुर व एस.पी. गुरदेव चंद शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News