चिंतपूर्णी में दर्शनों को लेकर धक्का-मुक्की, खुली व्यस्थाओं की पोल

punjabkesari.in Monday, Jul 17, 2017 - 04:34 PM (IST)

चिंतपूर्णी: सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी दरबार में दर्शनों को लेकर श्रद्धालुओं में धक्का-मुक्की हुई। दरअसल रविवार को संक्रांति के चलते उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मंदिर प्रशासन के हाथ-पांव फूलते नजर आए। मंदिर की मुख्य सीढ़ियों पर लाइन व्यवस्था पूरी तरह से धराशायी हो गई। जगह-जगह धक्का-मुक्की का माहौल बना हुआ था।


25 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने माता के दरबार में भरी हाजिरी
काफी देर तक लाइनों में छोटे बच्चे और बुजुर्ग परेशान हुए। इस धक्का-मुक्की में एक दुकान का शीशा भी टूट गया। मंदिर के वापसी दरबार पर भी श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा हुआ था। लगभग 25 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने माता के दरबार में हाजिरी भरी। एक ओर तो श्रद्धालु तीन-चार घंटे तक लाइनों में खड़े रहते हैं तो दूसरी ओर कुछ लोग बैकडोर एंट्री से चंद मिनटों में दर्शन कर रहे हैं, जिस पर अंकुश लगाया जाना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News