मोमबत्ती से बिस्तर में लगी आग, एक झुलसा

punjabkesari.in Monday, Aug 14, 2017 - 07:23 PM (IST)

चिंतपूर्णी : भरवाईं थाना के नजदीक अहाता मालिक पवन कुमार को बिजली न होने के चलते रोशनी के लिए बिस्तर के पास मोमबती जलाना महंगी साबित हुई। रविवार देर रात 2 बजे के करीब मोमबत्ती से पवन कुमार के बिस्तर को आग लग गई और खुद पवन भी इस आग की चपेट में आ गया। इससे पवन का शरीर 80 प्रतिशत जल चुका था। उसे चिंतपूर्णी अस्पताल पहुंचाया गया। मामले की पुष्टि सिविल अस्पताल के सीनियर डा. दिनेश शर्मा ने की। जानकारी के अनुसार पवन कुमार की पत्नी और बच्चे दूसरे कमरे में सो रहे थे और लाइट न होने के कारण मोमबत्ती की रोशनी में पवन ने भोजन किया और मोमबत्ती जली हुई छोड़कर सो गया और आग लग गई। इस दौरान उक्त व्यक्ति के चिल्लाने की आवाज सुनकर दूसरे कमरे से पत्नी और बच्चे बीच बचाव में उतरे और आग को बुझाया। वह उसे निजी वाहन से चिंतपूर्णी ले गए, जहां टीम ने घायल की हालत को देखते हुए मैडीकल कालेज टांडा के लिए रैफर कर दिया है। 

रात 2 बजे आया हादसा पेश
इस संबंध में डा. दिनेश शर्मा ने बताया कि रात 2 बजे के करीब जलने का केस आया था। प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक होने के चलते घायल को टांडा के लिए रैफर कर दिया गया है जिसके बारे पुलिस थाना भरावाईं को सूचना दे दी गई है और एम.एल.सी. काटी गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News