चेन्नई पुलिस की हिमाचल में दबिश, ऐसे दबोचा 100 करोड़ की ब्राऊन शूगर का तस्कर

punjabkesari.in Thursday, Aug 10, 2017 - 06:25 PM (IST)

पांवटा साहिब: चेन्नई पुलिस की इंटैलीजैंस शाखा ने बुधवार देर रात बातापुल के समीप रह रहे ब्राऊन शूगर तस्कर को धर दबोचा और चेन्नई ले गई। आरोपी के खिलाफ  चेन्नई की एक अदालत में ब्राऊन शूगर तस्करी के आरोप में मुकद्दमा चल रहा है। पेशी से नदारद रहने पर वह भगौड़ा घोषित है। आरोपी पुलिस से बचने के लिए पांवटा साहिब में रह रहा था। बताया जा रहा है कि आरोपी हरप्रीत सिंह उत्तराखंड के देहरादून का मूल निवासी है जो नशे का कारोबार करता है। इसी धंधे से उसने पांवटा साहिब में मकान बना रखा है और ट्रक खरीद रखे हैं। इस समय आरोपी करोड़ों का मालिक है। 4 साल पहले चेन्नई पुलिस ने पंजाब निवासी 4 अन्य आरोपियों के साथ आरोपी को 50 किलो ब्राऊन शूगर के साथ दबोचा था, जिसकी बाजार में कीमत 100 करोड़ रुपए आंकी गई थी। 

PunjabKesari

वर्ष 2015 में घोषित किया था भगौड़ा
बाद में अदालत ने उसे जमानत पर रिहा कर दिया था लेकिन कोर्ट में पेश न होने पर अदालत ने उसे वर्ष 2015 में भगौड़ा घोषित कर रखा था। तब से चेन्नई पुलिस उसको तलाश कर रही थी। चंडीगढ़ पुलिस की मदद से मोबाइल लोकेशन के आधार पर चेन्नई पुलिस आरोपी के ठिकाने तक पहुंची। देर रात को पांवटा पुलिस के साथ चेन्नई पुलिस के अधिकारियों ने आरोपी के बातापुल निवास पर अचानक छापा मारा और उसे गिरफ्तार कर लिया। पांवटा साहिब के उपमंडल पुलिस अधिकारी प्रमोद चौहान ने मामले की पुष्टि की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News