किन्नर कैलाश यात्रा पर निकला, गुफा में मिली अधजली लाश

punjabkesari.in Sunday, Sep 10, 2017 - 06:16 PM (IST)

रिकांगपिओ। किन्नर कैलाश यात्रा पर निकले एक सैलानी की अधजली लाश मिली है। ये लाश जगदीश नाम के चरवाहे ने सबसे पहले देखी। उसने बताया कि एक दिन पहले ही जब वो अपने जानवरों को चराने के लिए गया हुआ था तो ये पर्यटक उसे बारिश में पूरी तरह से भीगा हुआ मिला था। वो तो अपने घर वापस आ गया लेकिन पर्यटक वहीं एक गुफा में रुक गया। जब वो अगले दिन जानवर चराने के लिए गया तो गुफा में उसे पर्यटक की अधजली लाश मिली। जगदीश ने बताया कि लाश दिखते ही उसने रिब्बा के प्रधान को सूचना दी और उसके बाद प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि पर्यटक हैदराबाद का रहने वाला था मगर उसकी पहचान अभी नहीं हो पाई है। उसकी मौत की सही वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगी। किन्नर कैलाश यात्रा आधिकारिक तौर पर 11 अगस्त को खत्म हो चुकी है। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अब इस मुश्किल यात्रा पर न जाने की अपील की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News