BJP के इस मंत्री ने कहा- दान पुण्य भी कांग्रेस की डूबती नैया को बचाने में सहायक सिद्ध नहीं होंगे

punjabkesari.in Tuesday, Sep 12, 2017 - 07:36 PM (IST)

गगरेट: हिमाचल प्रदेश में भाजपा उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री प्रवीण शर्मा ने कहा कि कांग्रेस नेताओं द्वारा अंतिम समय में किए गए दान पुण्य भी कांग्रेस की डूबती नैया को बचाने में सहायक सिद्ध नहीं होंगे क्योंकि कांग्रेस का पौने पांच साल का कार्यकाल काला अध्याय साबित हुआ है। प्रदेश कांग्रेस सरकार के इस कार्यकाल को झूठी घोषणाओं, बे-हिसाब भ्रष्टाचार और माफिया राज को सर्मिपत कार्यकाल ही कहा जा सकता है। जो परिस्थितियां उभर कर सामने आ रही हैं उससे साफ साबित हो रहा है कि भाजपा का मिशन 60 प्लस पूरा होने वाला है।

भाजपा सरकार पर टैलीफोन टेप किए जाने के आरोप 
यहां आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रवीण शर्मा ने कहा कि पिछले पौने 5 साल में मुख्यमंत्री ने प्रदेश का नाम बुरी तरह से मिट्टी में मिलाया है और वह अपने भ्रष्टाचार के मामलों में ही शिमला-दिल्ली के चक्कर लगाते रहे। प्रदेश में कांग्रेस जब सत्ता में आई थी तो मुख्यमंत्री ने पूर्व भाजपा सरकार पर टैलीफोन टेप किए जाने के आरोप लगाकर इसकी जांच के आदेश दिए लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला। फिर भू घोटाले का आरोप लगाकर पुलिस को धूमल परिवार के पीछे लगाया लेकिन इसका नतीजा भी कुछ नहीं निकला। फिर एच.पी.सी.ए पर कब्जा जमाने का प्रयास किया लेकिन इस मामले में भी सरकार बुरी तरह से पिटी। मुख्यमंत्री अपने कार्यकाल के पहले 3 साल भाजपा नेताओं के खिलाफ विभिन्न प्रकार की पुलिस जांच करवाते रहे लेकिन भाजपा नेतृत्व बेदाग साबित हुआ। उलटा अब सी.एम. का पूरा परिवार ही जमानत पर है। उनका फार्म हाऊस प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जब्त किया गया है । उन्होंने कहा कि भाजपा आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को नेस्तनाबूद कर 60 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News