चंडीगढ़-मनाली NH बंद, अब इस रूट से जाएं

punjabkesari.in Sunday, Aug 13, 2017 - 02:39 PM (IST)

मंडी: भूस्खलन की आशंका के चलते जिला प्रशासन ने चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग को यातायात के लिए पूरी तरह बंद कर दिया है। वाहन चालकों को कोई परेशानी न हो इसके लिए एनएच का सारा ट्रैफिक प्रशासन ने इन रूटों पर कर दिया है।
PunjabKesari

इन रूटों से जाएं
एनएच का रूट वाया कमाद-कोटला- कुल्लू कर दिया है। इसके साथ ही यहां से गुजरने वाला सारा ट्रैफिक तीन रूटों जोगिंद्रनगर-घटासनी-झटींगरी-मंडी, जोगिंद्रनगर-धर्मपुर-कोटली-मंडी तथा जोगिंद्रनगर, नौली-पद्दर-मंडी कर दिया है। अब इन रूटों पर लोग सफर कर सकते हैं। हालांकि इस रूट पर आवाजाही शुरू हो गई है। 
PunjabKesari

कोटरोपी हादसे के बाद चारों और शोक की लहर
उल्लेखनीय है कि पठानकोट-मंडी नैशनल हाईवे के पास कोटरोपी में हुए दुखद हादसे के बाद चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग को बंद किया है। इस हादसे के बाद चारों और शोक की लहर है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News