खैर की लकड़ी से भरी जीप पकड़ी, चालक मौके से फरार

punjabkesari.in Monday, Mar 20, 2017 - 12:29 AM (IST)

बंगाणा: बंगाणा उपमंडल क्षेत्र के अधीन ग्राम पंचायत बुढार के डोह गांव में शनिवार रात को ट्राला जीप से अवैध खैर की लकड़ी के करीब 18 मौछे बरामद किए गए। जानकारी के अनुसार शनिवार रात्रि 9 बजे के करीब डोह गांव में ट्राला जीप में खैर के मौछे होने पर स्थानीय लोगों ने जीप को रोक लिया। इस घटना बारे बंगाणा पुलिस थाना तथा वन विभाग को सूचित कर दिया। वन विभाग के मुताबिक ट्राला में 13 मौछे लदे हुए थे तथा 5 मौछे बाहर जीप के पास पड़े हुए थे। ट्राला जीप का चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों को क्षेत्र में चोरी-छिपे अवैध खैर कटान होने की भनक लगी थी।

वन विभाग ने दर्ज करवाया मामला
रामगढ़ वन परिक्षेत्र रेंज के अधिकारी रतन कश्यप ने बताया कि वन विभाग की टीम ने ट्राला सहित खैर के 18 मौछों को अपने कब्जे में ले लिया। बंगाणा पुलिस थाना के इंस्पैक्टर प्रकाश चंद शर्मा ने बताया कि वन विभाग ने शनिवार रात्रि बुढार पंचायत के डोह गांव में खैर के मौछे पकड़े जाने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने ट्राला सहित खैर के मौछों को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया है। उक्त मामले में संलिप्त ट्राला जीप के फरार हुए चालक की पुलिस तलाश कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News