सावधान! जरा सी लापरवाही से खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट

punjabkesari.in Saturday, Oct 28, 2017 - 10:12 AM (IST)

इंदौरा : पुलिस थाना इंदौरा के अंतर्गत एक व्यक्ति से फर्जी कॉल कर उसके बैंक खाते से 60 हजार रुपए उड़ाने का मामला प्रकाश में आया है। मामला पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा के निकटवर्ती गांव त्यौड़ा का है। मामले के संदर्भ में जानकारी देते हुए अतिरिक्त थाना प्रभारी इंदौरा सुभाष राणा ने बताया कि 72 वर्षीय विधि चंद पुत्र बांका राम निवासी गांव त्यौड़ा ने इस संदर्भ में पुलिस चौकी में शिकायत पत्र दिया है। शिकायतकर्ता ने बताया कि एक अनजान नंबर से उन्हें फोन आया जिसमें कहा गया कि वह बैंक के राष्ट्रीय मुख्यालय से बोल रहा है और जी.एस.टी. के नए नियमों के कारण उनका खाता व ए.टी.एम. डैबिट कार्ड बंद किया जा रहा है और यदि वे अपने खाते व ए.टी.एम. कार्ड को सुचारू रूप से चलाना चाहते हैं तो आधार नंबर, बैंक खाता संख्या व पिन नंबर बताना होगा। इस पर शिकायतकर्ता उनके बहकावे में आ गया और उसने उक्त जानकारी उनसे सांझा की।

किसी भी व्यक्ति के साथ कोई जानकारी सांझा करने से बचे
इस पर उसने देखा कि उसके खाते से उक्त राशि उड़ा ली गई है। पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर लिया है। आगामी छानबीन जारी है। पुलिस उप निरीक्षक सुभाष राणा ने लोगों को इस तरह की फोन कॉल्स बारे सचेत किया है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपने बैंक खातों के संदर्भ में अनजान नंबर से आई फोन कॉल अथवा किसी भी व्यक्ति के साथ कोई जानकारी सांझा करने से बचे और अपने बैंक व नजदीकी पुलिस थाना को इस बारे सूचित करे। एस.पी. कांगड़ा रमेश छाजटा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि जिस नंबर से फोन कॉल आई है, उस बारे जानकारी जुटाई जा रही है। शीघ्र ही मामले के दोषी का पता लगा लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News