सावधान! जरा सी लापरवाही से खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट

punjabkesari.in Tuesday, Oct 10, 2017 - 01:40 PM (IST)

ऊना: बैंक के नाम से आने वाली कॉल आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है। जरा सी लापरवाही बरती तो कब आपका बैंक बैलेंस जीरो हो जाए इसका आपको पता भी नहीं चलेगा। बता दें एटीएम बंद होने का हवाला देते हुए आपके एटीएम का नंबर और पिन मांगा जाएगा। इसे बताते ही आपके मोबाइल पर मैसेज आने शुरू हो जाएंगे, जिसमें आपके खाते से पैसे कटने का जिक्र होगा। शहर में भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें बैंक कर्मचारी बनकर उनके बैंक अकाउंट से रकम साफ कर दी गई है। जिले में आए दिन कोई न कोई शख्स ठगी का शिकार हो रहा है।

ऐसी कॉल पर ध्यान न दें
जानकारी के मुताबिक, सोमवार को एक चिकित्सक अपनी सूझबूझ व समझदारी से ऑनलाइन ठगी का शिकार होने से बाल-बाल बच गया। जिला के एक जाने माने चिकित्सक को एक अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को एसबीआई बैंक का कर्मचारी बताते हुए एटीएम व आधार नंबर बताने को कहा। फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि आपका एटीएम ब्लॉक हो गया है। इसे चलाने के लिए अपना आधार व एटीएम नंबर बताएं। चिकित्सक ने फोन करने वाले व्यक्ति से उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम दीपक ठाकुर बताया। चिकित्सक ने फोन काट कर इसकी जानकारी लेने के लिए जिला के एसबीआई बैंक मैनेजर को फोन करके इस बारे में जानकारी ली। इस पर बैंक मैनेजर ने एटीएम नंबर व बैंक संबंधी किसी भी तरह की जानकारी देने से मना किया। अगर चिकित्सक ऐसी सूझबूझ न दिखाता तो ऑनलाइन ठग गिरोह का शिकार बन सकता था। एलडीएम ऊना टीपी सिंह का कहना है कि किसी भी अज्ञात व्यक्ति को अपनी बैंक संबंधी कोई भी जानकारी न दें। लिहाजा ऐसे मामलों से बचने के लिए आपको खुद ही सचेत रहने की जरूरत है। ऐसी कॉल पर ध्यान न देकर आप ठगे जाने से बच सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News