सहायक कमांडैंट की परीक्षा में अभ्यर्थी कर रहा था यह काम, प्रिंसीपल ने रंगे हाथ धरा

punjabkesari.in Monday, Jul 24, 2017 - 01:39 AM (IST)

शिमला: शिमला की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कसुम्पटी में परीक्षा के दौरान एक अभ्यर्थी को नकल करते रंगे हाथ धरा गया है। स्कूल में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस के सहायक कमांडैंट की परीक्षा के दौरान एक अभ्यर्थी नकल कर रहा था तो स्कूल के प्रधानाचार्य रतन सिंह वर्मा ने उसे देख लिया और इसकी सूचना छोटा शिमला थाने को दी। पुलिस ने भी उक्त अभ्यर्थी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस जल्द पता लगाएगी कि क्या अभ्यर्थी ने परीक्षा के दौरान नकल की थी या नहीं। अगर स्कूल में सी.सी.टी.वी. कैमरे लगे होंगे तो पुलिस फुटेज को भी खंगाल सकती है। परीक्षा में नकल करते समय अभ्यर्थी को पकडऩे का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई परीक्षाओं में अभ्यर्थियों को नकल करते पकड़ा गया है। मामले की पुष्टि एस.पी. शिमला सौम्या ने की है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News