बजट में शीतकालीन राजधानी के लिए कुछ नहीं, बस 10 पैसे के कागज पर कर दी घोषणा

punjabkesari.in Thursday, Mar 23, 2017 - 02:46 PM (IST)

धर्मशाला (जिनेश): धर्मशाला को दूसरी राजधानी बनाए जाने के मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने एक बयान देते हुए कहा कि सरकार ने 10 पैसे के कागज में यह घोषणा कर दी। लेकिन बजट में दूसरी राजधानी के विकास के लिए कोई भी प्रावधान नहीं किया। धूमल ने यह भी साफ किया कि राज्य में एक ही राजधानी काफी है, दूसरी की आवश्यकता नहीं। उन्होंने कहा कि अगर शिमला से राजधानी शिफ्ट होगी तो पूरी होगी, अन्यथा नहीं।


धर्मशाला का जो भी विकास हुआ वो भाजपा की देन
धूमल ने कहा कि सरकार से एक राजधानी तो संभाली नहीं जाती, दूसरी बनाने की घोषणा कर दी। उन्होंने कहा कि धर्मशाला का जो भी विकास हुआ है वो भाजपा की देन है। धूमल ने कहा कि जब मुख्यमंत्री से पूछा जाता है, धर्मशाला में कौन-कौन से कार्यालय शिफ्ट किए जाएंगे तो सीएम के पास कोई भी जवाब नहीं होता।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News