परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, दीवाली से एक दिन पहले ऐसे बुझ गया घर का चिराग

punjabkesari.in Wednesday, Oct 18, 2017 - 07:25 PM (IST)

कंडाघाट: क्षेत्र की तुंदल पंचायत के किन्न गांव में दीवाली से एक दिन पहले परिवार पर उस समय दुखों का पहाड़ टूट पड़ा जब उनके 7 साल के बच्चे की टैंक में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौप दिया है। जानकारी के अनुसार बुधवार को किन्न गांव की रहने वाली 10 वर्षीय लड़की अपने छोटे भाई प्रणव (7) साल के साथ दिन में करीब साढ़े 12 बजे जंगल में पशु चराने गई हुई थी। घर से एक कि.मी. दूर बने पानी के टैंक के पास से पशु आगे चले गए जिस पर प्रणव की बहन पशुओं को लाने चली गई और प्रणव टैंक के पास खड़ा हो गया।

पानी के टैंक में तैरता मिला शव
जब उसकी बहन टैंक के पास वापस आई तो वह वहां पर नहीं था। इसके बाद प्रणव की बहन पशुओं को लेकर घर आ गई। जब उसने भाई को घर पर नहीं पाया तो घर के सदस्य प्रणव को ढूंढने लगे। इस दौरान प्रणव का शव पानी के टैंक में तैरता पाया गया। गांव के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही हैड कांस्टेबल कुलदीप ने मौके पर जाकर जायजा लिया। थाना प्रभारी कंडाघाट संदीप शर्मा ने बताया की टैंक में डूबे बच्चे के शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News