हिमाचल में ब्लू व्हेल गेम से पहली मौत, सुसाइड नोट बरामद

punjabkesari.in Wednesday, Sep 13, 2017 - 05:18 PM (IST)

ठियोग: ब्लू व्हेल गेम ने इंटरनेट की दुनिया में आतंक मचाया हुआ है। कई बच्चे इसके शिकार हो रहे हैं। हिमाचल में ब्लू व्हेल गेम से पहली मौत होने का मामला सामने आया है। शिमला के ठियोग के रहने वाले 5वीं के छात्र ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। छात्र ने जान देने से पहले एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। छात्र के साथ हुई इस घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है।
PunjabKesari

2 दिन पहले ही स्कूल में इस गेम को लेकर हुई थी कॉन्सिलिंग
हैरानी की बात तो यह है कि इस गेम के खेलने के बारे में अमित के माता-पिता को नहीं पता था। हालांकि 2 दिन पहले ही स्कूल में इस गेम को लेकर कॉन्सिलिंग हुई थी।पुलिस ने सुसाइड को कब्जे में लेकर इस मामले में छानबीन शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों सोलन में भी इस तरह के मामले सामने आए थे, जहां कई बच्चों ने अपनी बाजुओं पर ब्लेड से कट मार कर ब्लू व्हेल की आकृति बनाने की कोशिश की थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News