धर्मशाला में मुख्यमंत्री को दिखाए काले झंडे, ‘CM Go Back’ के लगे नारे

punjabkesari.in Wednesday, Aug 09, 2017 - 08:51 PM (IST)

धर्मशाला: मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के एकदिवसीय कांगड़ा प्रवास के दौरान भी गद्दी शब्द को लेकर मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसके चलते सायं 4 बजे धर्मशाला के समीप डल झील के सौंदर्यीकरण कार्य की आधारशिला भी टल गई। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री का काफिला जैसे ही डल झील के पास पहुंचा तो वहां मौजूद गद्दी समुदाय के 30-35 लोगों ने मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाए व साढ़े 3 से लेकर 5 बजे तक सी.एम. गो बैक के नारे लगाकर रोष प्रदर्शन किया। मौके पर मौजूद लोगों ने पोस्टर में मुख्यमंत्री व वन मंत्री को भी गद्दी समुदाय को लेकर की जा रही टिप्पणी पर आड़े हाथों लिया। नारेबाजी व प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि 6 बार के सी.एम. की इस तरह टिप्पणी करना शोभा नहीं देता है। इसके लिए वह गद्दी समुदाय से माफी मांगे या फिर मामला कोर्ट तक जाएगा। वहीं मुख्यमंत्री का काफिला यहां का कार्यक्रम रद्द करके चामुंडा निकल गया। 

PunjabKesari

सी.एम. बोले-मैंने कहा था सत्ती से बड़ा अध्यक्ष तो हमारे गद्दी बोर्ड का है
गद्दी शब्द को लेकर मचे बवाल पर सी.एम. ने कहा कि मैंने कहा था कि बी.जे.पी. अध्यक्ष सतपाल सत्ती से बड़ा अध्यक्ष तो हमारे गद्दी बोर्ड का है, जिसकी ज्यादा फॉलोविंग है। धर्मशाला पहुंचे मुख्यमंत्री ने अपना कांगड़ा विस क्षेत्र का दौरा शुरू करने से पहले सर्किट हाऊस में पत्रकारों से अनौपचारिक वार्ता में कहा कि गद्दी कल्याण के लिए बोर्ड का गठन भी हमारी सरकार ने किया है। उनके कल्याण के लिए हम सदैव समर्पित रहे हैं और रहेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News