BJP MLA ने किया खुलासा, बोले- कांग्रेस सरकार ने भ्रष्ट अधिकारियों को दी प्रमोशन

punjabkesari.in Thursday, Sep 07, 2017 - 11:43 AM (IST)

मंडी (नीरज): पूर्व मंत्री एवं धर्मपुर से भाजपा के विधायक महेंद्र सिंह ठाकुर ने दलित सम्मेलन में खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जिन अधिकारियों के नाम अपनी चार्जशीट में शामिल किए थे उनमें से कुछ अधिकारी आज भाजपा से टिकट की मांग कर रहे हैं। यह बात उन्होंने धर्मपुर में आयोजित भाजपा के दलित स्वाभिमान सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। साथ ही उन्होंने आईपीएच विभाग के एक पूर्व अधिकारी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब उक्त अधिकारी के पास धर्मपुर के विकास कार्यों को जिम्मा था तो उन्होंने नियमों को ताक पर रखकर काम किए जिससे सरकारी योजनाएं धराशाही हो गई और सरकार को करोड़ों का नुकसान झेलना पड़ा। 


यह अधिकारी रिटायरमेंट लेकर भाजपा के टिकट पर नजरें गढ़ाए बैठा
भाजपा ने राज्य सरकार के खिलाफ जो चार्जशीट राज्यपाल को सौंपी थी उसमें उक्त अधिकारी का नाम भी शामिल है। ठाकुर का आरोप है कि उक्त अधिकारी पर कार्रवाई करने के बजाए सरकार ने उन्हें प्रमोशन देकर एसई के पद पर बैठा दिया। उन्होंने खुलासा किया कि आजकल यही अधिकारी रिटायरमेंट लेकर भाजपा के टिकट पर नजरें गढ़ाए बैठा है। उन्होंने कहा कि उक्त अधिकारी ने 14 करोड़ का गबन किया है और ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। हालांकि उन्होंने अधिकारी का नाम स्पष्ट रूप से नहीं लिया लेकिन उनके इशारों से सभी को समझ आ गया कि वह किसकी बात कर रहे थे।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News