‘‘राहुल में दम है तो सोनिया गांधी और प्रियंका को भी निलंबित करें’’

punjabkesari.in Saturday, Dec 09, 2017 - 12:33 AM (IST)

डाडासीबा: जिस प्रकार राहुल गांधी के आदेश पर मणिशंकर अय्यर को कांग्रेस पार्टी से निलंबित किया गया है, उसी प्रकार सोनिया गांधी और प्रियंका वाड्रा को भी कांग्रेस पार्टी से निलंबित किया जाए क्योंकि वर्ष 2012 के चुनाव में सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मौत का सौदागर कहा था तथा प्रियंका गांधी ने भी उत्तर प्रदेश के चुनावों में वही कहा था जो मणिशंकर अय्यर ने अब कहा है। यह बात भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विक्रम सिंह ठाकुर ने कही। उन्होंने कहा कि यदि राहुल गांधी में दम है तो सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी के खिलाफ भी इसी तरह की कार्रवाई की जाए अन्यथा यह माना जाएगा कि यह कांग्रेस की सोची-समझी साजिश है, जिसके तहत देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिना वजह अपमानित किया जा रहा है जबकि वह अपने चुनावी भाषणों में सभ्य भाषा का प्रयोग करते हैं, वहीं कांग्रेस पार्टी गंदी राजनीति पर उतर आई है। इससे पहले यूथ कांग्रेस ने भी प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ  सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री को चाय वाला कह कर संबोधित किया था। 

कपिल सिब्बल को राम मंदिर के मुद्दे पर घेरा
उन्होंने कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल को राम मंदिर के मुद्दे पर घेरते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट में कपिल सिब्बल का यह कहना कि राम मंदिर केस की सुनवाई 2019 के बाद हो, इससे स्पष्ट होता है कि कांग्रेस पार्टी राम मंदिर निर्माण में सबसे बड़ी बाधक है। एक तरफ राहुल गांधी गुजरात के अंदर मंदिरों में घूम रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ  कांग्रेस के ही नेता कपिल सिब्बल राम मंदिर मामले की सुनवाई टलवाने का प्रयास कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी की दलीलें हैरान कर देने वाली हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News