BJP में शामिल हो रहे कांग्रेसियों को जयराम ठाकुर ने दिया बड़ा झटका

punjabkesari.in Tuesday, Sep 12, 2017 - 01:27 PM (IST)

मंडी (नीरज): भाजपा में टिकट के जिन दावेदारों की बड़े नेताओं से नजदीकियां हैं और वह यह सोच रहे हैं कि इन नजदीकियों का उन्हें टिकट आबंटन में लाभ मिलेगा तो वह गलत सोच रहे हैं। भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष जय राम ठाकुर का कहना है कि बड़े नेताओं से नजदीकियों का टिकट आबंटन में कोई लाभ नहीं मिलेगा। यह बात उन्होंने मंडी में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि पार्टी अपने स्तर पर विभिन्न सर्वे कर रहीे है और इन सर्वे के आधार पर जो जिताउ उम्मीदवार साबित होगा उसे ही पार्टी का टिकट दिया जाएगा। उन्होंने भाजपा के मौजूदा विधायकों के टिकट कटने के संकेत भी दिए। 


पहले भी कई मौजूदा विधायकों के टिकट कट चुके
ठाकुर ने कहा कि पहले भी कई मौजूदा विधायकों के टिकट कट चुके हैं और जो विधायक नहीं बने उन्हें टिकट मिले हैं। पार्टी यह देखेगी कि सीट कौन जीता सकता है और उसी को ही टिकट दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर जो सूचियां आ रही हैं वह पूरी तरह से निराधार हैं। उन्होंने बताया कि जब भाजपा अपने प्रत्याशियों की सूचियां जारी करेगी तो इसके लिए बाकायदा प्रेस वार्ता की जाएगी और उसमें ही प्रत्याशियों के नामों का ऐलान होगा। ठाकुर ने कहा कि इस वक्त पूरे प्रदेश में भाजपा की लहर चल रही है और कांग्रेस के कई नेता भाजपा में आने का इंतजार कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News