BJP ने कैबिनेट मंत्री पर लगाए गंभीर आरोप, कहा...

punjabkesari.in Friday, Mar 17, 2017 - 03:30 PM (IST)

मंडी : हिमाचल प्रदेश में भाजपा लीगल सेल ने राजमहल संपति की खरीद फरोख्त मामले को एक बार फिर से हवा दे दी है। भाजपा लीगल सेल ने मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान सदर के विधायक एवं कैबिनेट मंत्री अनिल शर्मा पर खरीद फरोख्त में अपना पैसा अप्रत्यक्ष रूप से इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। पत्रकारों को संबोधित करते हुए भाजपा लीगल सेल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य नरेंद्र गुलेरिया ने कहा कि कैबिनेट मंत्री अनिल शर्मा और उनकी धर्मपत्नी सुनीता शर्मा के बैंक खातों से संजय कुमार के खाते में 1 करोड़ 22 लाख 50 हजार की राशि ट्रांस्फर की गई थी जिसका इस्तेमाल राजमहल की संपति खरीदने में किया गया। उन्होंने कहा कि यह बात पुलिस की जांच में भी सामने आ चुकी है।

विकास को देखकर भाजपा नेता बौखलाहट में
बता दें कि नरेंद्र गुलेरिया ने यह भी कहा कि भाजपा लीगल सेल धारा 319 के तहत कोर्ट में एक अर्जी देने जा रहा है जिसके माध्यम से यह अपील की जाएगी कि कोर्ट में इस मामले को लेकर अनिल शर्मा को भी पार्टी बनाया जाए। वहीं दूसरी ओर कैबिनेट मंत्री अनिल शर्मा के स्पुत्र एवं प्रदेश कांग्रेस के सचिव आश्रय शर्मा ने इसे भाजपा की बौखलाहट बताया है। आश्रय शर्मा का कहना है कि जो भी पैसा दिया गया है वह कानूनी तौर पर दिया गया है और उसके सारे दस्तावेज मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि सदर में हो रहे विकास को देखकर भाजपा नेता बौखलाहट में हैं। जिस कारण इस प्रकार के अनाप शनाप आरोप लगाए जा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News